Thursday, 25 November 2010

News in Hindi (हिन्दी में मुख्य समाचार).

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व सैन्य शासक परवेज मुशर्रफ को पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या के मामले में जाँचकर्ताओं के पेचीदा सवालों से दो चार होना पड़ेगा। मसलन उचित सुरक्षा क्यों नहीं प्रदान की गई और क्यों अपराध स्थल को हड़बडी में धोकर साफ कर दिया गया।
बालेश्वर। भारत ने परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम अग्नि-1 बैलिस्टिक मिसाइल का उड़ीसा तट के व्हीलर द्वीप स्थित एकीकृत परीक्षण स्थल से सफल परीक्षण किया। सात सौ किलोमीटर की दूरी तक मार करने वाली इस मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण सेना द्वारा किया गया।
बीजिंग। चीन में कड़ी कार्रवाई के तहत 60,000 से अधिक अश्लील वेबसाइटों को बंद कर दिया गया है।
मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया की एक महिला को उसकी खुद की कार ने ही आश्चर्यजनक तौर पर दो बार टक्कर मार दी । महिला को घायल होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुंबई। दो साल पहले मुंबई हमलों के दौरान छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पर पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब और उसके सहयोगी अबु इस्माईल पर गोलियाँ चलाने वाले रेलवे कांस्टेबल जिल्लू यादव को आज भी अफसोस है कि वह उन्हें स्टेशन पर मार गिरा कर अनेक लोगों की जान नहीं बचा सका।
पटना। नीतीश कुमार बिहार के 34वें मुख्यमंत्री के रूप में शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे।
अलवर। एक स्थानीय अदालत ने जिला पुलिस से कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी की राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की तुलना सिमी से किए जाने संबंधी कथित टिप्पणी की जाँच करने का आदेश दिया है।
हैदराबाद। आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री के. रोसैया के बुधवार को एक नाटकीय घटनाक्रम में इस्तीफा देने के बाद किरण कुमार रेड्डी राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस असंतुष्टों से घिरी हुई है और अलग तेलगांना राज्य के संवेदनशील मुद्दे को लेकर असमंजस में है।
नई दिल्ली। केंद्र की इन दलीलों को खारिज करते हुए कि टूजी स्पेक्ट्रम मामले की उसे निगरानी नहीं करनी चाहिए और प्रधानमंत्री को सुब्रह्मण्यम स्वामी द्वारा लिखे गए पत्र को शिकायत नहीं मानना चाहिए, उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि इस घोटाले ने अन्य सभी घोटालों को शर्मसारकर दिया है।
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना हिटलर से की।
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में कथित भूमिका के लिए कार्पोरेट जगत के लिए लॉबिंग करने वाली नीरा राडिया से बुधवार को सात घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने राडिया से कहा है कि उन्हें पूछताछ के लिए फिर बुलाया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment